फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला श्रीराम नगरिया में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। जिससे वहां भगदड़ मच गयी। मिनी कुंभ मेला श्रीराम नगरिया में अचानक कल्पवासी की झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गयी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। मेला श्रीराम नगरिया में 6 नंबर सीढ़ी क्षेत्र में गुरुकृपा अन्न क्षेत्र में जनपद शाहजहाँपुर थाना कांठ ग्राम मल्लपुर निवासी श्रीदेवी झोपड़ी डालकर कल्पवास कर रहीं है। सोमवार रात वह गैस पर दूध गर्म कर रहीं थी, उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी, जिससे भगदड़ मच गयी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गयी। मौके पर मौजूद लोगों नें बालू डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर दुर्वाशा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज भी तत्काल मौके पर पंहुच गए और उन्होंने घटना की जानकारी ली।
मेला श्रीरामनगरिया में अचानक सिलेंडर में लगी आग, मचा हडक़ंप, हादसा टला
