निर्वाण महोत्सव में ढहा मंच, सात की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 20 घायलों का उपचार अभी जारी है. हादसे को लेकर डीएम और एसपी ने जानकारी दी है. बताया कि यह महोत्सव पिछले 25-30 सालों से लगातार होता आ रहा है. इसके लिए परमिशन भी ली गई थी. यह कार्यक्रम आज यानि मंगलवार को बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में चल रहा था. जैन समाज की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था. कई सारे श्रद्धालु लड्डू चढ़ाने के लिए स्टेज पर खड़े थे. कुछ लोग को यहां तक कि सीढ़ियों पर भी खड़े हुए थे जिससे स्टेज पर चढ़ा जाता है. तभी अचानक सीढ़ियां टूटीं और लकड़ी का पूरा स्टेज गिर गया. स्टेज गिरने से वहां मौजूद कई लोग इसके नीचे दब गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस को सूचना दी गई. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिन घायलों को कम चोट आई थीं उनका प्राथमिक उपचार कर वापस घर भेज दिया गया. बाकी 20 लोगों का उपचार जारी है. लेकिन दुख की बात ये रही कि 7 श्रद्धालुओं की इस हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि संख्या से अधिक श्रद्धालु स्टेज पर चढ़ गए थे, जिस कारण अधिक भार से स्टेज टूट गया.

इनकी हुई मौत
हादसे में तरसपाल (66) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (35) पुत्र नरेश चंद, अरुण(48) पुत्र केशव राम ऊषा (24) पत्नी सुरेंद्र, शिल्पी (24),  पुत्री सुनील जैन, विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र, कमलेश जैन (65) पत्नी सुरेश चंद की मौत हो गई है। घायलों का उपचार चल रहा है।

सीएम ने एक्स पर हादसे पर जताया शोक, मृतकों घायलों के प्रति प्रकट की संवेदना
जनपद बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जनहानि अत्यंत दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने व घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *