विवादित दो दुकानों को विहिप नेता ने रात में गिरवाया, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 50 साल पुरानी किराए की दुकानों को खाली न करने पर मालिक ने दो दुकानों को रात में गिरा दिया। दोनों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान भी मलबे में दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। इसमें से एक को छोड़ दिया गया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सपा जिलाध्यक्ष ने पहुंचकर पीडि़तों से बातचीत की और न्याय दिलाने की बात कही।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला सेठगली निवासी विश्व हिंदू परिषद के नेता मुकेश बाथम का अपने किरायेदार तिवारी गली निवासी अनिल कपूर और किराना बाजार निवासी अमित वर्मा से दुकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार रात दोनों दुकानों को गिरा दिया गया। उसमें रखा लाखों रुपये का सामान मलबे में दब गया। इस दौरान किरायेदार दुकानदारों ने आरोप लगया कि उनकी गुल्लके भी गायब है। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विहिप नेता के एक परिजन और मजदूर को हिरासत में ले लिया। पीडि़त अमित वर्मा के परिजन अनीता वर्मा ने विहिप नेता मुकेश बाथम, उनके पुत्र हर्ष बाथम, भाई राकेश बाधम और भतीजे बऊआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया है। जिसमें कहा कि उनका लाखों रुपये का सामान भी गायब है। दुकानों में रखी गुल्लक भी गायब है। जिसमें बिक्री के रुपये रखे थे। वहीं सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव कई नेताओं के साथ दुकानदारों से मिलने सेठ गली पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और न्याय दिलाने की बात कही। गिरफ्तार किए गए दो युवकों में से एक मजदूर पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *