पुलिस इंस्पेक्टर पर लगाया चार बार रेप करने का आरोप
समृद्धि न्यूज। महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण इलाके के सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने कुछ सीनियर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। महाराष्ट्र के सतारा जिले से महिला डॉक्टर के आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जांच में पुलिस को मृतका के हाथ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है, जिसमें उसने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर रेप और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है, इस घटना से हर कोई सकते में है। सतारा के फलटण स्थित उपजिला अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान डॉ0 संपदा मुंडे के तौर पर हुई है। इस घटना से फलटण उपजिला अस्पताल और पूरे मेडिकल जगत में गहरा शोक व्याप्त है। डॉ0 संपदा मुंडे ने फलटण शहर के एक होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, उनकी आत्महत्या का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि एक मेडिकल जांच से जुड़े मामले में पुलिस अधिकारियों से उनके बीच वाद-विवाद हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई थी, उसने सुसाइड नोट में पुलिस इंस्पेक्टर पर चार बार रेप करने का आरोप भी लगाया है। उसने अपने हाथ में कुछ नाम लिखे हैं और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी थी कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो मैं आत्महत्या कर लूंगी, दुर्भाग्यवश, बीती रात उन्होंने यह कदम उठा लिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस मामले में पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने और अन्य पुलिसकर्मी प्रशांत बनकर को आरोपी बनाया गया है। पिछले कुछ महीनों से वह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच विवाद में उलझी हुई थीं, डॉ0 मुंडे एक मेडिकल जांच मामले को लेकर पुलिस के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में थीं, इस मामले के बाद उनके खिलाफ आंतरिक जांच शुरू की गई थी, इस जांच के दौरान, उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनके साथ अन्याय हो रहा है और वे आत्महत्या कर लेंगी, हालाँकि, कहा जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस गंभीर शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। लगातार मानसिक तनाव और प्रशासनिक कठिनाइयों से तंग आकर डॉ0 संपदा मुंडे ने अपनी जान देने का फैसला कर लिया।
मृतका डॉक्टर की रिश्तेदार ने कहा, मेरी भतीजी ने गुरुवार को अचानक आत्महत्या कर ली, हमें कुछ भी न बताते हुए उसने ड्यूटी खत्म होने के बाद होटल में जाकर, आत्महत्या कर ली, उसने हमें बीच बीच में ऐसा बताया था कि मुझे पोस्टमार्टम करते समय.. रिपोर्ट बदल कर दो, वगैरह, ऐसे उसे अधिकारी परेशान करते थे और मुझे अगर परेशानी हुई तो मैं सुसाइड करूंगी, ऐसा वह हमें बीच बीच में बताती थी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के हाथ से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक पुलिस अधिकारी पर रेप और 4 महीने तक मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए है, पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर ने हाथ पर लिखा सुसाइड नोट और दे दी जान
