हरदोई, समृद्धि न्यूज। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व शराब ठेके के सेल्समैन से लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली देहात क्षेत्र के इटौली गांव निवासी राहुल कुमार ने बीती 18 अक्टूबर को कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि वह मंगलीपुरवा फाटक के पास शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। 17 अक्टूबर को ठेका बंद कर शराब बिक्री का पैसा बैग में लेकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में आशा गांव में पास ईंट भट्ठे के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पैसों से भरा बैग लूट लिया। घटना के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने टीम गठित कर बदमाशों को तलाश शुरू कराई, और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गुरुवार रात कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव पुलिस टीम के साथ इटौली पुल पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पिकअप डाला सीतापुर की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, तो चालक ने पिकअप नहीं रोकी। पुलिस ने पीछा किया तो रंजीतपुरवा के पास बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश मेवाराम पुत्र मिट्ठूलाल निवासी जनकपुर व अभिषेक पुत्र अशोक निवासी हरिपुरग्रन्ट कोतवाली देहात हरदोई के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 2 तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, 4 खोखा कारतूस, एक चाबी का गुच्छा, घटना में इस्तेमाल पिकअप डाला तथा 14 हजार रूपये नगदी बरामद हुई। घायल दोनों बदमाशों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि घटना में शामिल तीसरे आरोपी लवकुमार पुत्र गजराज निवासी ग्राम टिकरा कोतवाली देहात को पुलिस ने गुरुवार को 8 हजार 500 रूपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई चल रही है।
पुलिस मुठभेड़ में दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दोनों बदमाश घायल
