कुएँ में मिला दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव,मचा हड़कंप

शाहाबाद (हरदोई) , समृद्धि न्यूज। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगमपुर गाँव में उस समय सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता युवक का शव गाँव के बाहर बने एक कुएँ से बरामद हुआ। मृतक की पहचान अरविंद कुमार (35 वर्ष) पुत्र रामकिशोर राजपूत निवासी आगमपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर की शाम अरविंद घर से सब्जी लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की, पर कोई पता नहीं चला। शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने गाँव के बाहर कुछ दुरी पर स्थित कुएँ में एक शव तैरता हुआ देखा। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर शाहाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएँ से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे गाँव में हड़कंप मच गया और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उमड़ पड़े। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। परिजन मृत्यु को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बताकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *