भाजपा विधायक की प्रताडऩा से क्षुब्ध युवक ने आत्महत्या के उदे्दश से अपने ऊपर डाला पेट्रोल, वीडियो वायरल

विधायक ने सभी आरोप बताये बेबुनियाद

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ला निवासी रोहित तिवारी पुत्र सुनील तिवारी ने अपने घर की छत पर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। आत्महत्या से पहले रोहित ने 6 मिनट 43 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें उसने भगवंतनगर विधानसभा के विधायक आशुतोष शुक्ला और उनके करीबियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

“अगर मैं मर जाऊं, तो जिम्मेदार विधायक होंगे…”

रोहित ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा मिश्रा की शादी विधायक के दबाव में दूसरी जगह करवा दी गई, जबकि उसका तलाक अभी तक नहीं हुआ है। विरोध करने पर उसके ऊपर झूठे केस लगा दिए गए।
बुधवार रात रोहित विधायक आशुतोष शुक्ला के आवास पर पहुंचा था।
उसका कहना है कि “वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और सहयोगियों ने मुझे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया।”
इसके बाद वह आहत होकर घर लौटा और छत पर जाकर पेट्रोल डाल लिया।

वीडियो में रोहित प्रशासन पर भी भड़का —

परिजनों के मुताबिक, रोहित जब नीचे उतरा तो पूरा शरीर पेट्रोल से भीगा हुआ था।
घबराए घरवालों ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

विधायक बोले – “साजिश है, आरोप बेबुनियाद”

बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया।
उन्होंने कहा यह एक राजनीतिक साजिश है। सचाई जांच में खुद सामने आ जाएगी।
सदर कोतवाली प्रभारी संजीव ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *