उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ से लौट रहे स्कूटी सवार दो युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए, जिससे स्कूटी सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजवाखेड़ा निवासी शिवम (45) वर्ष पुत्र प्रेम सिंह थापा जो अपने मित्र कानपुर के केडीए निवासी सोनू पुत्र भीम विश्वकर्मा के साथ स्कूटी से लखनऊ गया था। जिसके बाद दोपहर में वापस लौटते समय अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर चमरौली मोड़ के समीप उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवकों को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया। सीएचसी में चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दोस्त सोनू को इलाज के भर्ती कराया गया है । सूचन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवम चालक का कार्य कर परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था । जिसका विवाह करीब तीन वर्ष पहले शांति से हुआ था और उसका एक बेटा अनिरुद्ध है।
सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी घायल
