उन्नाव, समृद्धि न्यूज। माखी थाना क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार माखी थाना क्षेत्र के ग्राम दिलवल निवासी राजकुमार 47 वर्ष पुत्र रामशंकर जो खेती का काम करते थे। उनके बेटे ने पुलिस को बताया कि राजकुमार लगभग एक सप्ताह से बीमार थे और बीती रात उनकी मौत हो गई ।
माखी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटे की तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
