उन्नाव, समृद्धि न्यूज। कुत्ते के विवाद में ऋतिक की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील साजन ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मदऊखेड़ा गांव पहुंचकर मृतक किशोर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और घटना को ‘सिस्टम की नाकामी का प्रतीक’ बताया।
सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। परिजनों ने सुनील साजन को बताया कि आरोपी पक्ष ने पहले धमकियां दी थीं, जिसकी जानकारी पुलिस को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुनील साजन ने आरोप लगाया कि यह हत्या प्रशासन की लापरवाही और सत्ता पक्ष के संरक्षण में हुई है।
उन्होंने कहा, “एक निर्दोष की जान चली गई है और शासन-प्रशासन मामले को दबाने में जुटा है। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।” सपा प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को साबित कर दिया है। उन्होंने कहा, “यह हत्या है, हत्या का प्रयास नहीं।
भाजपा सरकार में गरीबों और दलितों को न्याय नहीं मिल रहा है।” उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, दोषियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज हो और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
सुनील साजन ने बताया कि उन्होंने घटना की पूरी जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दे दी है। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से स्वयं बात करने और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। साजन ने कहा कि यह लड़ाई केवल एक परिवार की नहीं बल्कि न्याय की है, जिसमें समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से साथ खड़ी रहेगी।
