फर्रुखाबाद/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। विकासखंड बढ़पुर व कायमगंज की सभी न्याय पंचायतों में सेवारत शिक्षकों ने टेट अनिवार्यता के विरोध में काली पट्टी बांधकर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने हेतु भारत सरकार से मांग की।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आर्येंद्र यादव ने कहा कि 2010 से पूर्व नियुक्ति के समय जो सेवा शर्तें थी उन सेवा शर्तों को शिक्षकों ने पूरा करके नियुक्ति पाई थी, बीच सेवा में नौकरी बचाए रखने हेतु नए नियम बनाना या टेट परीक्षा कराना पूर्णतया असंवैधानिक है और भारत सरकार द्वारा इस प्रकार का आदेश निकालकर शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात किया गया है, इस उम्र में टेट की परीक्षा देना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है अत: भारत सरकार संशोधन विधेयक लाकर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश को रद्द करके 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की सेवा को बचाने की व्यवस्था करे।
ढिलावल न्याय पंचायत में ब्लाक मंत्री लोकपाल ब्लॉक मंत्री पर बैठक आयोजित की। जिसमें बड़े संख्या में शिक्षकों ने जिसमें भाग लिया। बैठक के दौरान टेट अनिवार्यता के निर्णय को व्यवहारिक बताते हुए इसके खिलाफ सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं ने भाग लिया। शिक्षकों ने एक स्वर में इस फैसले को वापस लेने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि दशकों से सेवा दे रहे शिक्षकों पर टेट अनिवार्य करना किसी भी तरह से काले कानून से काम नहीं है। 1 सितंबर 2०२5 का निर्णय सभी बेसिक शिक्षको के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाया है, जबकि वह सभी शिक्षक पूर्व से लागू नियमों को पूर्ण कर, मेहनत एवं लगन से विद्यालयों में शिक्षण कार्य करते आ रहे हैं जिससे लाखों शिक्षकों की आजीविका पर संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है। हस्ताक्षर अभियान के समय हरिशंकर, राहुल, प्रभात कुमार द्विवेदी, किश्वर खान, मालती देवी, प्रवेश कुमार, यादराम, विजय कुमार, सुमित दुबे, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, इंद्रजीत गौतम, अशोक कुमार, भीमप्रकाश गौतम, शैलेन्द्र कुमार, मोहम्मद शादाब, प्रभुदयाल, राज यादव, धीरज कुमार, पूनम पाल, अर्चना बाथम, देवेन्द्र वर्मा, श्याम सुंदर, सतेन्द्र, यदुराज पाल, अनुज कटियार, मेनका राजपूत, राजकुमार, रोली, प्रभा सिंह, पंकज कुमार, प्रीती, लता यादव, रेनू कुमारी, सरिता यादव, कुलदीप आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर टेट अनिवार्यता के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
