डीएम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

औद्योगिक क्षेत्र में कैमरा लगाया गया है, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर भी बनेगा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। डीएम ने बैंकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि बैंकों के सहयोग के कारण ही योजना असफल हो रही हैं, इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है, औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में उद्यमियों को भूमि आवंटन न होने पर बताया गया कि एक माह में आवंटित कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 58 आवेदन लंबित है, शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 100 एकड़ भूमि उद्योग हेतु आवंटित होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा एक क्यूआर कोड जारी किया गया है, स्कैन करते ही शिकायत का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा तुरंत किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में कैमरा लगाया गया है, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा। वहीं जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया। अतिक्रमण के कारण जाम लगता है। नगर पालिका ध्यान नहीं देती है, मात्र औपचारिकता करती है। डीएम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने शिकायत की कि रेलवे रोड टूट गया पर अभी तक सुव्यवस्थित नहीं बन पाया। बिजली पोल भी पूर्णत: नहीं लग सके, अन्य मार्ग कब चौड़े होंगे, जनता जाम से कराह रही है, चौक से लाल गेट तक ई-रिक्शा आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ठंडी सडक़ से असगर रोड तक का नाला का लेवल ऊंचा नीचा है, जिससे पानी रुका रहता है समाधान के निर्देश दिए गए। बैंक ऑफ़ इंडिया का कैश लाने वाली गाड़ी जाम लगाती है, इस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी से शिकायत की गई कि लालसराय में मस्जिद के पीछे नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण है, डीएम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *