छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में संशोधन का 25 अक्टूबर है अंतिम मौका

 नाम एवं पता में स्पेलिंग का खास ध्यान रखने की हिदायत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की परीक्षा फार्म में संशोधन की आज यानी 25 अक्टूबर आखिरी मौका रहेगा। इस अवधि में छात्र-छात्राओं के नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि में सुधार पर खास ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी गयी।
यू0पी0 बोर्ड की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे गये पत्र में निर्देशित किया गया है कि बोर्ड परीक्षा २०२६ के परीक्षा फार्मों के साथ-साथ कक्षा ११ के नामांकन फार्मों में संशोधन के लिए आज २५ अक्टूबर तक संशोधन के लिए प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया जाये। संशोधन के लिये यह अंतिम मौका रहेगा। इस अवधि में छात्र-छात्राओं के नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, विषय आदि जो संशोधित होना है वह हरहाल में कर लिया जाये। यह ऑनलाइन संशोधन का अंतिम अवसर है। इसके ऑफलाइन माध्यम से प्रधानाचार्य ३१ अक्टूबर तक संशोधन कर सकेंगे। त्यौहारों के बीतने के साथ ही बोर्ड ने परीक्षाओं के आयोजन हेतु कमर कस ली है और शेष बचे कार्यों की तैयारी को बोर्ड अंतिम रुप देने में जुट गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल एवं पूर्व जिला संयुक्त मंत्री सतेंद्र सतेंद्र सिंह ने फार्मों के संशोधन के लिए दिये गये अंतिम मौके हेतु यू.पी. बोर्ड की सराहना की है। उन्होंने प्रधानाचार्यों व परीक्षार्थियों से आज ही संशोधन करवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *