अलवर से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में मंगत सिंह गिरफ्तार

समृद्धि न्यूज। राजस्थान इंटेलिजेंस ने अलवर निवासी मंगत सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पाक एजेंट से संपर्क में था। राजस्थान इंटेलिजेंस ने अलवर के रहने वाले मंगल सिंह को पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगल सिंह को कथित तौर पर एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर ने ईशा शर्मा के नाम से हनीट्रैप में फंसाया था। उस पर अलवर छावनी क्षेत्र की निगरानी का आरोप है, यह कार्रवाई ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 के तहत की गई है। राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा हाल ही में चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बाद से प्रदेश के सामरिक महत्व के क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान अलवर, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अत्यंत संवेदनशील इलाका माना जाता है, वहां स्थित छावनी क्षेत्र की निगरानी में इंटेलिजेंस टीम को गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जांच में सामने आया कि मंगत सिंह पिछले दो वर्षों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलरों के संपर्क में था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स के जरिए एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर से, जो ईशा शर्मा नाम से फर्जी पहचान बनाकर काम कर रही थी, नियमित रूप से बातचीत करता था। बताया गया कि महिला एजेंट ने मंगत सिंह को हनीट्रैप और धनराशि के लालच में फंसा लिया था। जयपुर में इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा की गई गहन पूछताछ और मोबाइल की टेक्निकल जांच से इन तथ्यों की पुष्टि हुई, इसके बाद शुक्रवार को स्पेशल पुलिस स्टेशन, सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान, जयपुर में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *