बिहार के पटना में कन्हैया कुमार की पदयात्रा में हंगामा हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ता बिहार में पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर पदयात्रा निकाल रहे हैं. ये सभी लोग सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सभी को राजपुर पुल पर ही रोक दिया. लेकिन कार्यकर्ता वहां डंटे हुए हैं. वहीं, इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजीं और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। बता दें कि बिहार में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई की ओर से पदयात्रा निकाली जा रही है।
सीएम को सौंपना चाहते थे ज्ञापन
शुक्रवार को राजधानी पटना में इसी पदयात्रा के दौरान NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।