कांग्रेसियों ने निजी शिक्षा संस्थानों की फीस वृद्धि के खिलाफ खोला मोर्चा

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाह्न पर जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी एवं शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा के नेतृत्व में सभी स्कूलों के नये सत्र में मनमानी फीस वृद्धि के विरोध में राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टे्रट पहुंचकर एसडीएम को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में दर्शाया गया निजी स्कूलों द्वारा विद्यालय को लूटतंत्र का अड्डा बना दिया है। वे न सिर्फ फीस में वृद्धि कर रहे है, बल्कि अपनी बताई हुई दुकानों से ही पुस्तक और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मनमाने मूल्यों पर अभिभावकों पर दबाव बना रहे है। इतनी महंगाई के दौर में उन गरीब परिवारों के बच्चे कैसे विद्यालय जा सकेंगे। ऐसे निजी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्कूलों का यह आचरण लोकतंत्र ही नहीं कल्याणकारी राज्य के अनुकूल है। कांगे्रस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषक प्रवृत्ति की घोर भत्र्सना करती है और मांग करती है लूटतंत्र पर संज्ञान लिया जाये, और निजी स्कूल द्वारा फीस किताबों, यूनिफार्म के लिए न्यायोचित नियमावली बनायी जाये। इस मौके पर शकुंतला देवी, अंकुर मिश्रा, पुन्नी शुक्ला, हिलाल शफीकी, वरुण त्रिपाठी, खालिद उस्मानी, शिवाशीष तिवारी, रवीश द्विवेदी, तारिक बशीर, आसिफ, नूर हसन, संदीप राजपूत, वात्सल्य मिश्रा, वसीमुज्जमा खान, खुशहाल मियां, संतोष गुप्ता, अभय, सलमान, पप्पो, सुनीता, राजेंद्र, विशाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *