माधोपुर गौशाला में गोबर से स्वावलंबन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माधोपुर गौशाला टोक घाट पर गाय के गोबर से स्वावलंबन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महेश सेवा भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। गौ सेवा ग्राम विकास से प्रशिक्षक राधेश्याम सैनी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एक देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से प्रतिदिन 1000 की आय होती है। गाय की सेवा सर्वोपरि सेवा है, उसमें सभी देवताओं का वास है, जिस घर में गाय पाली जाती है वह घर तीर्थ हो जाता है। उसका प्रत्येक तत्व लाभकारी एवं पुण्यकारी है। गाय के गोबर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। प्रशिक्षक ने गाय के गोबर तथा गोमूत्र द्वारा बिना धन लगाए स्वावलंबन का संदेश दिया, इसके द्वारा दंत मंजन बनाना सिखाया। गाय के गोबर से जैविक खाद, दीपक, पूजा सामग्री, धूप, हवन सामग्री, मंजन, फिनायल, भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक चिन्ह ओम, स्वस्तिक, चक्र, दीप, घड़ी के केस जो घर दुकान कार्यालय पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, इनका बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। गाय के गोबर तथा गोमूत्र से बनाई गई औषधीय कितनी लाभकारी तथा उसमें विशेष गुण होते हैं। गोमूत्र चिकित्सा से कैंसर जैसे अशक्त रोग भी ठीक हो जाते हैं, गुर्दा तथा लीवर के रोगों में अत्यंत लाभकारी है। प्रशिक्षण वर्ग में गौशाला के गौ सेवक प्रबंधक राठौर, कन्हैयालाल अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, ब्रजेंद्र कुमार श्रीमाली, संदीप तिवारी, शिव वर्मा, हर्षवर्धन अवस्थी, गोलू, रविंद भदोरिया आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *