फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी ने बलिदानी सैनिक की पत्नी को सरकारी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति पत्र शुक्रवार को सौंपा।
सैनिक कल्याण अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने शहीद सैनिकों को शासकीय सेवा में अनुकम्या नियुक्ति हेतु प्रदान की गई स्वीकृति के दृष्टिगत जिला सैनिक, नाविक तथा वैमानिक परिषद् अनुसचिवीय अधिष्ठान नियमावली-1970 में परिभाषित नियुक्ति प्राधिकारी की शक्तियों के आलोक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा शासनादेश 20 मई 2025 में वर्णित निम्नलिखित शर्तों एवं प्रति बच्चों के आधीन शासनादेश के तहत सैन्य न0 2711487 एक्स सिपाही भूपेन्द्र सिंह (शहीद) की पत्नी सारिका निवासी ग्राम ताजपुर पो0 गढिय़ा, तहसील अलीगंज जनपद एटा को शहीद सैनिक के आश्रित के रूप में उ0प्र0 सरकारी विभाग लिपिकीय संवर्ग सेवा समूह (ग) में कनिष्ठ सहायक के पद पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय फतेहगढ में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थायी रूप से अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शहीद की पत्नी को सौंपा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
शहीद सैनिक की पत्नी को कनिष्ठ लिपिक के पद पर मिली नियुक्ति
