खण्ड शिक्षाधिकारी शमशाबाद व कायमगंज को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के मासिक कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यो में देरी होने पर नाराजगी जताई व कार्य में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद, कायमगंज को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश दिये व खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही के लिये शासन को लिखने के लिये निर्देशित किया। बीएसए द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूल चलो अभियान में 2025-26 में अभी तक 11937 नामांकन हो गये है, 89 फैमली आईडी बननी शेष है। पी0एम0 सूर्यघर योजना में विभाग को मिले 200 के लक्ष्य के सापेक्ष केवल 63 कनेक्शन हुये है, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व जल्द कार्य पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित मौजूद रहे।
ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यो में देरी पर डीएम ने बीईओ राजेपुर पर कार्यवाही के दिये निर्देश
