बेंगलुरु। अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान Mayday कॉल बहुत चर्चा में रहा था। पायलट द्वारा इस कॉल को उस समय किया जाता है, जब विमान को कोई खतरा हो और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए। अहमदाबाद विमान हादसे को अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं और अब इंडिगो की एक फ्लाइट से पायलट द्वारा Fuel Mayday कॉल की गई है।
168 यात्रियों को लेकर गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-6764 (एयरबस A321) को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ीण् आपात स्थिति तब बनी जब पायलट ने चेन्नई हवाई अड्डे पर लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान को गो अराउंड (बाल्क्ड लैंडिंग) करने का निर्णय लिया और इसके तुरंत बाद अपर्याप्त ईंधन का हवाला देते हुए मेडे (Mayday) कॉल दीए जो किसी विमान में गंभीर संकट की स्थिति को दर्शाता है। विमान गुवाहाटी से शाम 4:40 बजे रवाना हुआ था और निर्धारित समयानुसार चेन्नई में 7:45 बजे उतरना था। हालांकि लैंडिंग गियर रनवे को छूने के बाद पायलट ने गो अराउंड का निर्णय लिया और विमान को पुन: हवा में मोड़ दिया गया।