फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्मड फोर्सेस दिवस 14 जनवरी को मनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वीर नारियों व वरिष्ठ वीर सैनिकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
कैप्टन उदयराज सिंह चौहान के आवास पर आर्मड फोर्सेस दिवस 14 जनवरी को मनाने हेतु बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कमान्डर नवीन कटियार ने की। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी की सहमति से इस आयोजन को भव्य बनाने में सभी अपना सहयोग व सहभागिता करें। इसमें एन.सी.सी. के कैडेट्स व विद्यार्थियों की भी सहभागिता रहेगी। यह आयोजन रैली के रुप में दुर्गा नारायण कालेज से म्युसिपल इंटर कालेज (एमआईसी) पुरानी जीवन बीमा (एलआईसी) कार्यालय भवन से होते हुए कोतवाली फतेहगढ़ चौराहे से सैनिक कल्याण कार्यालय होते हुए पुन: दुर्गा नारायण डिग्री कालेज में एक सभा के रुप में परिवर्तित होगा। जहां वीर नारियों व वरिष्ठ वीर सैनिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक में कैप्टन उदयराज सिंह चौहान के अतिरिक्त कम से कम २ दर्जन पूर्व सैनिकों ने अपनी सहभागिता की। इस मौके पर सभी सेे आग्रह किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों से पूर्व सैनिकों को लाने का काम करें।