ई-साक्ष्य एप की देखी प्रगति, अब पुलिस नहीं कर सकेगी सबूतों से छेड़छाड़
फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कादरीगेट थाने का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्यायें सुनीं। साथ ही ई-साक्ष्य एप की प्रगति देखी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी ने थाना कादरीगेट पहुंचकर समाधान दिवस के तहत जनता की समस्यायें सुनीं। इस दौरान कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण करने के संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने ई-साक्ष्य एप की प्रगति देखी। बताते चलें कि ई-साक्ष्य ऐप भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की ओर से विकसित किया गया है। यह आपराधिक घटनाओं के बाद डिजिटल तरीके से साक्ष्य को रिकार्ड कर संरक्षित की सुविधा देता देता है। इसका उद्देश्य देश में आधुनिक न्याय प्रणाली के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दोषियों को सजा दिलाना है। इस एप्प की मदद से साक्ष्यों जैसे फोटो, वीडियो, बयानों आदि के साथ छेड़छाड़ और गायब होने की शिकायतें कम होंगी। इसकी मदद से देश भर के पुलिसिंग अनुसंधान में एकरूपता आयेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस एप के माध्यम से भारतीय न्याय संहिता में अपराध दृश्य, मौके से जब्ती, वादी साक्ष्यों के बयानों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रिकार्डिंग, संग्रह, परिसर की तलाशी का वीडियो का भी प्रावधान है। ई-साक्ष्य ऐप से नये आपराधिक कानून की मदद से अपराधियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।