मीटर रीडरों ने समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मीटर रीडरों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मीटर रीडरों ने जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि हम सभी मीटर रीडर कम्पलीटेन्ट सिनर्जी के अंतर्गत पूरे जिले में मीटर रीडर का कार्य कर रहे हैं। कम्पनी मई माह में जा चुकी है। वह हमारी मई माह 2025 की सैलरी नहीं दे रही है व बिल जमा करने के लिए जो हम लोगों की सैलरी वॉलेट में आती थी वह 27 मई 2025 को काट ली गयी व कम्पलीटेन्ट सिनर्जी द्वारा नियुक्त सर्किल इंचार्ज ने जब कम्पनी नवम्बर 2021 में आयी थी तब हर युवक से नकद 5000/- हजार रुपये सिक्योरिटी मनी के रुप में जमा कराये गये थे और कहा गया था कि जब कम्पनी जायेगी, तो आपकी सिक्योरिटी मनी 5000/ रुपये वापस कर दी जायेगी, लेकिन अभी तक हम लोगों के रुपये वापस नहीं किये गये। इसके संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र दिये जा चुके हैं, लेकिन अभी तक हम लोगों की सैलरी, वॉलेट मनी, सिक्योरिटी मनी वापस नहीं मिल सकी है। जबकि भ्रष्ट सर्किल इंचार्ज टेरा साफ्टवेयर कम्पनी से सांठगांठ करके जोनल अधिकारी बना दिये गये हैं। कायमगंज अधिशाषी अभियंता द्वारा इनके ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन अभी तक उनके प्रभाव के कारण कुछ नहीं हुआ है। इस मौके पर मीटर रीडर शिवा त्रिवेदी, संजय मिश्रा, आर्यन सक्सेना, शिवम कुमार, मो0 ताज, विपिन कुमार, राजन द्विवेदी, अजीत कुमार, आदित्य, रजत राजपूत, सचिन कुमार, चाँद मियाँ, बृजेश आदि मीटर रीड मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *