कमालगंज, समृद्धि न्यूज। सडक़ पार करने के दौरान अचानक वृद्ध बागवान को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने प्रारम्भिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये। निजी अस्पताल में बागवान की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दाऊद निवासी 70 वर्षीय शमसुद्दीन खान का मंडी समिति के पीछे आम का बाग है। जहाँ से वह रखवाली करके सुबह मंडी समिति के सामने घर जाने के लिए सडक़ पार कर रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शमसुद्दीन की हालत नाजुक हो गयी। उसे सीएचसी कमालगंज लाया गया। जहाँ हालत गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहाँ से परिजन बढ़पुर के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गये। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर चले गये।
सडक़ पार कर रहे बागवान किसान कि वाहन की टक्कर से मौत
