फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोबाइल दुकानदार ने डिप्रेशन में आकर बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी 37 वर्षीय विशाल गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र संतोष गुप्ता की घुमना बाजार में मोबाइल की दुकान है। वहीं उसी दुकान में उसके बड़े भाई राहुल मिठाई की दुकान में बैठते हैं। बीती रात उसने घर के कमरे में छत के कुंडे से गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब उनकी पत्नी अलका उसे जगाने गयी तो उसका कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। जिसके बाद उनके बड़े भाई राहुल ने दरवाजे की कुंडी खोली, तो परिजनों में चीख पुकार मच गयी। मृतक का 12 वर्षीय पुत्र अभिराज व 8 वर्षीय पुत्री है। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल जेपी शर्मा, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजेश गौतम, फिल्ड यूनिट आदि मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि दुकानदार शराब पीने का आदी था। वह आये दिन शराब पीता था और उसके नशे में रहता था।