फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत हो गयी। परिजन शव लेकर घर चले गये। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाजपुर बंजारा निवासी 22 वर्षीय हरविंद पुत्र राजीव कुमार गाँव में ही चीनू बाबू के ईंट प्लांट पर काम करता था। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे वह प्लांट से गंगापार ईंट ले जाने के लिए निकला था। सुबह लगभग 8 बजे वह अचानक थाना कादरी गेट के मसेनी चौराहे पर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजन शव लेकर घर चले गये। मौके पर भीड़ लग गयी। परिजनों नें पुलिस को सूचना नहीं दी।
ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
