कमालगंज/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एलएलबी की परीक्षा देने आये आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज में छात्र का मोबाइल डिग्गी से चोरी कर लिया गया। छात्र ने पुलिस को तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहन वर्मा पुत्र जोगेंद्र सिंह जो कि परीक्षा देने के लिए आर0पी0 डिग्री कॉलेज कमालगंज आया था। उसने अपना मोबाइल फोन बाइक की डिग्गी में सुरक्षित रख दिया और परीक्षा हॉल में चला गया। जब परीक्षा समाप्त होने के बाद वह लौटकर आया और डिग्गी खोली, तो उसका मोबाइल गायब था। घटना के बाद छात्र ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्र में अपने मोबाइल की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। मोबाइल चोरी होने के बाद छात्र ने कमालगंज थाने में लिखित शिकायत की और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की। छात्र ने पुलिस को मोबाइल का मॉडल ईएमईआई नंबर और सिम नंबर भी उपलब्ध कराया है। कॉलेज में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कॉलेज परिसर और पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा की कमी के चलते छात्रों में असंतोष है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा इंतजामों में सुधार नहीं किया गया। छात्र ने कॉलेज प्रशासन से पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और गार्ड तैनात करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वहीं दूसरी ओर छात्र संजय शाक्य पुत्र सुरेंद्र शाक्य निवासी नगला कन्हई थाना मऊदरवाजा बद्री विशाल में एलएलबी की परीक्षा देने आया था। परीक्षा सुबह ८:३० बजे से ११:३० बजे तक होनी थी। छात्र ने अपना मोटोरोला ५० फ्यूजन मोबाइल बाइक के लॉकर में रख दिया था। परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्र ने बाहर आकर देखा, तो बाइक की डिग्गी से मोबाइल गायब था। छात्र ने गार्ड व अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन मोबाइल का कुछ पता नहीं चला। पीडि़त ने थाना कादरीगेट पुलिस को तहरीर दी है।
एलएलबी की परीक्षा देने आए दो छात्रों के बाइक की डिग्गी से मोबाइल चोरी
