मण्डल के लिए विज्ञान प्रदर्शनी में 15 विद्यार्थियों के मॉडल चयनित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब फर्रुखाबाद द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा व अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति एवं श्याम कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित किया। जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता उनमें वैज्ञानिक सोंच उत्पन्न कराने हेतु जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजन किया गया है। जनपद से 30 विद्यालयों से 150 प्रतिभागियों ने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में डा0 महेश कुमार, डा0 सौरव कुमार पाण्डेय, डा0 कल्पना व निर्मला सिंह रही। प्रधानाचार्य अनिल सिंह, विनीत कुमार चौहान, संतोष कटियार ने उत्साहवर्धन किया। संचालन ज्योति ने किया। व्यवस्था में अर्चना गुप्ता, राजू अहरवार, मोनी चौहान, सरिता बाजपेयी, मीनाक्षी, इरफान अली रहे। सीडीओ अरविन्द कुमार मिश्रा ने कहा कि जिला विज्ञान के माध्यम से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाभान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानाचार्य संतोष कटियार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में 15 सर्वश्रेष्ठ मॉडल मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 15 मॉडलों का चयन हुआ। उसमें वंश चक्रवर्ती पल्युशन प्योरीफाइंग, अजय सिंह नेच्युरल फार्गिंग, सिया फार्मर प्रोटेक्शन, अनुभा नवीनीकरण ऊर्जा, अल्फिया सैय्यद बायो एनर्जी, अभिषेक सिंह स्मार्ट डस्टबिन, सिद्धार्थ स्मार्ट हाउस, कुलदीप प्रकृति एवं जैविक खेती, कशिश चार्चिंग स्टेशन, सलोनी एआई, सुनैना नेच्युरल एवं आर्गेनिक फार्गिंग, नेहा सक्सेना चार्चिंग स्टेशन, अजय राजपूत एअर प्यूरीफायर, निधि जल संसोधन एवं चन्द्रयान पर अपने मॉडल तैयार किये, जिसे मण्डल के लिए चयनित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *