जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न

उन्नाव ,समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में एवं संगठन निरीक्षक प्रथ्वीपाल सिंह की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मुख्य रुप से संगठन को मजबूत करने,अधिक से अधिक PDA जन पंचायतों के आयोजन कराने एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सुदृढ़ रूप से सुनिश्चित कराने पर विशेष स्तर पर चर्चा हुई।
श्री यादव ने कहा कि पार्टी का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में पार्टी को और भी सशक्त बनाने तथा और भी लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए पीडीए पंचायत का आयोजन कराएगा तथा जनपद में जितने भी निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर नए सक्रिय युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिससे हम अपने मिशन 2027 लक्ष्य को पूरा करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सफल होंगे। प्रथ्वी पाल सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी को एकजुट होकर प्रत्येक विधानसभा के एक एक बूथ को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध होना है और मजबूती के साथ काम करना है हमारा संगठन जितना अधिक एकजुट और सक्रिय होगा हम उतना ही आगे बढ़ेंगे । तत्पश्चात बब्बू सिंह राजपूत के द्वारा श्रद्धेय नेताजी के जीवन पर लिखी पुस्तक “मसीहा” का विमोचन किया गया।उपरोक्त बैठक में पूर्व सांसद अन्नू टंडन,पूर्व विधायक उदयराज यादव,पूर्व विधायक, राष्ट्रीय सचिव सुन्दरलाल लोधी,पूर्व मंत्री सुधीर रावत,पूर्व एम एल सी अरुण शंकर शुक्ला,पूर्व विधायक बदलू ख़ान,पूर्व विधायक रामकुमार,पूर्व प्रत्याशी मुन्ना अल्वी,पूर्व प्रत्याशी अंकित परिहार,पूर्व प्रत्याशी डॉ० आंचल वर्मा,आदि पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *