उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव स्थित देशी शराब के ठेके पर बीती रात हंगामे का माहौल बन गया, जब नमकीन को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट हो गई। दो बाइक सवार युवक न केवल दुकानदार से झगड़ा कर बैठे, बल्कि जाते-जाते उसका अंगूठा काट दिया। वहीं, सेल्समैन ने करीब 80 रुपये की नकदी लूटे जाने की बात भी कही है।
मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, रात के समय सुधीर और गुलाब नामक दो युवक शराब लेने पहुंचे थे। शराब लेने के बाद जब उन्होंने नमकीन की मांग की तो किसी बात पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और सेल्समैन रणजीत कुमार घायल हो गया। घायल सेल्समैन का आरोप है कि आरोपियों ने सिर्फ झगड़ा नहीं किया, बल्कि जाते-जाते उसका अंगूठा भी काट ले गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया जबकि दूसरा युवक फरार बताया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया, सेल्समैन का मेडिकल कराया गया है, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अभी तक की जांच में लूट की घटना से इनकार किया है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।