आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती डीसीएम में लगी आग, केला लदा वाहन जलकर खाक

चैनल संख्या 102+350 के पास महुटी गांव के नजदीक रविवार रात की घटना, चालक ने कूदकर बचाई जान

सैफई, समृद्धि न्यूज।  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। एक्सप्रेसवे के चैनल संख्या 102+350 के पास ग्राम महुटी के समीप लखनऊ से गुजरात जा रही एक डीसीएम में अचानक आग लग गई। वाहन में कच्चे केले लदे थे, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। चालक समय रहते वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई, हालांकि डीसीएम पूरी तरह खाक हो गई।जानकारी के अनुसार, डीसीएम (नंबर UP82AT 3684) लखनऊ से गुजरात की ओर केला लेकर जा रही थी। इसे आदेश कुमार पुत्र मनीष कुमार, निवासी बक्शीपुर, थाना सकीट, जनपद एटा चला रहे थे। चालक ने बताया कि रविवार रात लगभग 8:30 बजे जब वाहन सैफई क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 102+350 के पास पहुंचा, तभी चलते-चलते वाहन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकलते ही तेज लपटों के साथ आग भड़क उठी।

आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर जान बचाई। एक्सप्रेसवे पर गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने आग की लपटें देख यूपीड़ा यूपीड़ा की गश्ती टीम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही यूपीड़ा की रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की यूनिट मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डीसीएम और उसमें भरे सैकड़ों दर्जन केले जलकर राख हो चुके थे। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। एक्सप्रेसवे पर करीब आधे घंटे तक प्रभावित यातायात को यूपीड़ा की देखरेख में डायवर्ट किया गया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *