समृद्धि न्यूज। केरल तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले जहाज में विस्फोट हुआ। राहत व बचाव कार्य के लिए भारतीय नौसेना ने आईएनएस सूरत को डायवर्ट किया है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह केरल तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 में विस्फोट हो गया। मुंबई में समुद्री परिचालन केंद्र की ओर से कोच्चि में अपने समकक्षों को सुबह करीब 10.30 बजे अंडरडेक विस्फोट की सूचना दी गई। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, केरल तट पर जलते हुए कंटेनर जहाज को छोडक़र भागे 18 चालक दल के सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया है।
केरल के तट पर एक दुर्घटना हुई। कोलंबो से न्हावा शेवा की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में समुद्र में एक बड़ा धमाका हुआ है। जहाज के अंडर डेक (निचले हिस्से) में यह विस्फोट कोच्चि से लगभग 315 किलोमीटर पश्चिम में हुआ। हादसे के बाद से जहाज के 4 कू्र सदस्य लापता हैं, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। जहाज पर कुल 22 कू्र मेंबर्स सवार थे। जहाज पर कंटेनर लदे हुए हैं। कू्र मेंबर्स को बचाने के प्रयास जारी हैं।
बताया जा रहा है कि जहाज पर रखे 50 कंटेनर समुद्र में गिर गए।् जहाज पर 600 से ज्यादा कंटेनर रखे हुए हैं। नौसेना और तटरक्षक जहाज घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं, धमाके की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन आशंका है कि यह किसी कंटेनर के अंदर से धमाका हुआ हो। भारतीय नौसेना पीआरओ ने कह कोझिकोड के बेपोर तट पर एक मालवाहक जहाज में विस्फोट हुआ है। यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है। जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है। यह जहाज 7 जून को कोलंबो से एनपीसी मुंबई के साथ 10 जून को रवाना हुआ था।
केरल तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले जहाज में विस्फोट, 50 कंटेनर समुद्र में गिरे, 4 कू्र लापता
