राजा हत्याकांड का खुलासा: सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या, सोनम समेत चार गिरफ्तार

समृद्धि न्यूज। मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि राजा की हत्या कराने में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ था। उसने ही भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। डीजीपी नोंगरांग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर की दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के गायब होने की गुत्थी सुलझ गई है। राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या हो गई थी और उसकी लाश पहाड़ पर मिली थी। वहीं सोनम गायब हो गई थी। अब सोनम को यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि गाजीपुर के एडीशनल एसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने की है। वहीं, इस मामले में मेघालय के डीजीपी ने भी कहा है कि राजा मर्डर केस में कथित तौर पर उसकी पत्नी शामिल थी।
मेघालय के डीजीपी के मुताबिक, सोनम ने राजा के मर्डर की सुपारी अपराधियों को दी थी। इस मामले में पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोनम के अलावा अन्य 3 आरोपी भी मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार की सुबह इस मामले में बड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने लिखा कि राजा हत्याकांड में पुलिस को मात्र 7 दिनों के भीतर बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में मध्यप्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया ह, जबकि एक महिला आरोपी ने खुद सरेंडर कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में अभी भी पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।् संगमा ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मेघालय पुलिस की सराहना भी की है।

गाजीपुर के नंदगंज के एक ढाबे पर मिली सोनम

सोनम नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबे पर दिखी थी, जिसके बाद नंदगंज थाने की पुलिस सोनम को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। सोनम ने अपने परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की है। अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।

11 मई को इंदौर में हुई थी राजा और सोनम की शादी

बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति.रिवाजों से हुई थी और शादी के नौ दिनों बाद 20 मई को यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ था। अचानक 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही थी। उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *