जोधपुर में बस-ट्रेलर में टक्कर, 15 से ज्यादा लोगों की मौत

समृद्धि न्यूज। राजस्थान के जोधपुर जिले के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार रात हुए दर्दनाक हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 से 12 लोग घायल हुए। कोलायत मेला दर्शन से लौटते समय तेज रफ्तार टैंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में 4 बच्चे, 10 महिलाएं और चालक शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक जताया। जोधपुर के फलौदी इलाके में एक बस एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जोधपुर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने कहा एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है, महिलाओं को लेकर एक टेम्पो ट्रैवलर जोधपुर आ रहा था। 21 में से 15-18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 2 महिलाएं घायल हुई हैं, हम प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। इस दुख की घड़ी में, हमारी गहरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जानकारी के अनुसार, बस जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत गई थी, श्रद्धालुओं से भरा ट्रैवलर लौटते समय मतोड़ा क्षेत्र में सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  हादसे में कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, सभी मृतक जोधपुर जिले के सूरसागर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। थाना अधिकारी अमानाराम ने इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। लोगों ने बताया कि ट्रैवलर तेज रफ्तार में था, अचानक संतुलन बिगडऩे से ये हादसा हुआ। लोगों ने बताया कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब दो ट्रैवलर एक साथ जा रहे थे, दोनों ट्रैवलर में एक ही स्थान के लोग सवार थे, जो आगे आपस में मिलने वाले थे, वहीं आगे चल रहे ट्रैवलर की टक्कर भारत माला एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर से होने पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। सडक़ हादसे के बाद चांदपोल, सूरसागर माली समाज क्षेत्र में शोक की लहर है, बीकानेर के कोलायत में कपिल मुनि के आश्रम में दर्शन करने के दौरान महिलाओं ने ग्रुप फोटो खिंचवाया था, क्या मालूम था, ये पल आखिरी मुलाक़ात की याद बन जाएगा। हादसे के बाद ट्रैवलर में फंसे यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।् वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए आर्थिक मदद का एलान किया है। मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री ने घायालेां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *