समृद्धि न्यूज। अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके में सोमवार तडक़े 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र खुल्म से 22 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और गहराई 28 किमी था। स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे झटका महसूस किया गया। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार पांच घंटों में दो बार तेज झटके दर्ज किए गए।
अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। अभी तक इस भूकंप की वजह से 7 लोगों की मौत की खबर है, साथ ही 150 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
