समृद्धि न्यूज। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार की सुबह हुए भीषण सडक़ हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर तेज रफ्तार में जा रहा टिपर ट्रक एक यात्री बस से टकरा गया।
#WATCH | Rangareddy, Telangana | Several people lost their lives, and many others were injured in an accident between a TGSRTC bus and a truck near Khanapur Gate under Chevella police station area in Rangareddy district.
CM Revanth Reddy instructed the officials to immediately… pic.twitter.com/wzW6MjID2M
— ANI (@ANI) November 3, 2025
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टिपर उलटकर बस के ऊपर गिर गया, इससे कई यात्री ट्रक में भरी गिट्टी के नीचे दब गए, मृतकों में 18 यात्री, दो बस और ट्रक चालक शामिल हैं, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक साल के बच्चे सहित 11 महिलाएं और 9 पुरुषों की मौत हुई है। वहींए 24 लोग घायल है, इनमें से पांच की हालत गंभीर है।
#WATCH | Rangareddy, Telangana | Around 20 people died and 20 injured in an accident between a TGSRTC bus and a truck near Khanapur Gate under Chevella police station area in Rangareddy district.
CM Revanth Reddy instructed the officials to immediately reach the spot and take… pic.twitter.com/0H3TnGuZtM
— ANI (@ANI) November 3, 2025
मौके पर पहुंचे एडीजी महेश भागवत ने बताया कि आज सुबह, जब विकाराबाद डिपो की यह बस हैदराबाद की ओर जा रही थी, एक टिपर हैदराबाद की ओर से चेवेल्ला से विकाराबाद की ओर आ रहा था। आमने-सामने की टक्कर हुई, ऐसा लगता है कि टिपर बहुत तेज गति से यात्रा कर रहा था और उसने इस बस को टक्कर मार दी।
VIDEO | Rangareddy: Several injured after a tipper collided with a Tandur RTC bus near Mirjaguda on the Hyderabad-Bijapur highway.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZwgBJcTDtn
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
अब तक कुल 19 लोगों की मौत हुई है। 10 महिलाएं, 8 पुरुष और 3 महीने का बच्चा शामिल है। मामूली रूप से घायल लोग चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में हैं। गंभीर रूप से घायल लोग चेवेल्ला के पास एक अन्य अस्पताल में हैं। कुछ अन्य लोग पहले ही घर जा चुके हैं और हम उनका पता लगा रहे हैं। कंडक्टर के बयान के अनुसार, बस में लगभग 72 लोग थे। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में हुए सडक़ हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए हादसे में जान गंवाने वालों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं। घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
