समृद्धि न्यूज। जयपुर के हरमाड़ा में ब्रेक फेल डंपर ने 300 मीटर तक गाडिय़ों को रौंदा। इस भयानक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी और 18 से अधिक घायल हुए है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डंपर चालक हिरासत में ले लिया गया और जांच जारी है। जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक भीषण सडक़ हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक अनियंत्रित डंपर ने सामने से आ रही कई कारों को रौंद डाला। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, 18 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार डंपर कुल 10 गाडिय़ों को टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के पीछे की वजह डंपर के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग अपनी गाडिय़ों में फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और बचाव दल को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी, हादसा इतना भयावह था कि कई गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। घायल लोग सडक़ पर तड़प रहे थे और वाहन बुरी तरह मलबे में तब्दील हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को पास के कांवटिया अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
