उन्नाव, समृद्धि न्यूज। आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर बारीथाना चौराहा के समीप एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल महिला को मियागंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार आसीवन कस्बा निवासी सुमैया (45) वर्ष पत्नी जुबेर जो अपने देवर आमिर (28) वर्ष के साथ तकिया चौराहा दवा लेने बाइक से जा रही थीं। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर पीछे बैठी सुमैया उछलकर सड़क पर गिर गईं। इसके बाद स्कार्पियो उन्हें कुचलते हुए निकल गई और चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने सुमैया को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। जहां
सीएचसी में डॉक्टरों ने सुमैया को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही आसीवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के दो बच्चे, कासान (15) वर्ष और रिफत (13) वर्ष हैं।
