उन्नाव, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक यातायात सुनील सिंह मय हमराही टीम उप निरीक्षक तिलक सिंह, उप निरीक्षक अनिल सिंह, मुख्य आरक्षी राम प्रकाश मुख्य आरक्षी महेश पांडे, ई-चालान से आ0 मुकेश राजपूत,आ0 रजत वर्मा ने यातायात माह नवंबर के अंतर्गत आईबीपी चौराहे पर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया । यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा चेतावनी के साथ चालान की कार्यवाही की गई एवं सभी से करबद्ध निवेदन भी किया गया कि यातायात नियमों का पालन करें व दूसरों को भी इन नियमों के बारे में जानकारी दें। साथ ही आईबीपी चौराहे पर पेट्रोल पंप पर पूरी टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया और वह लोग जो बिना हेलमेट के पेट्रोल ले रहे थे सबको मना किया गया और पेट्रोल पंप के मालिक को हिदायत दी गयी कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों को पेट्रोल न दें। मुख्य आरक्षी यातायात से राम प्रकाश द्वारा लाउड हेलर के माध्यम से यातायात नियमों के संबन्ध में आम जनमानस को जागरूक किया गया ।इस जागरूकता अभियान में डा0 आशीष श्रीवास्तव की भी सहभागिता रही । आज की प्रवर्तन कार्यवाही में कुल ई-चालान 232 किये गए ।
