शमशाबाद ग्राम पंचायत समैंचीपुर चितार निवासी चांद बाबू ने ग्राम प्रधान ताराबानो के पुत्र रिजवान व रियाज़ के खिलाफ थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।युवक ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व रिजवान ने आवास दिलाने के नाम पर 30,000 लिए थे, लेकिन न तो आवास दिया और न ही रुपये लौटाए रविवार के दिन दोनों भाइयो ने गाली-गलौज करने के बाद देर रात मेरी झोपडी में आग लगा दी । आग से लगभग एक लाख रुपये का नुक्सान हो गया है ।पीड़ित ने थाना पुलिस से शिकायत की ।
ग्राम प्रधान पुत्र सिजवान ने बताया युवक शराब का आदी है रात के समय झोपडी में स्वम् ही आग लगा ली है आवास के नाम पर वसूली का आरोप गलत है
थाना पुलिस ने बताया मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी
ग्रामीण ने प्रधान पुत्र पर आवास के नाम 30 हजार हड़पने का लगाया आरोप
