उन्नाव, समृद्धि न्यूज। आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व की तैयारियो को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने गंगाघाट पहुंचकर साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार 50 हजार से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान, डीएम ने गंगाघाट और आसपास के प्रमुख घाटों का भ्रमण किया। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को घाटों की नियमित सफाई और कचरा निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने, बैरिकेडिंग के माध्यम से भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित मार्ग चिन्हित करने के आदेश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों को स्नान पर्व के दौरान घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है। जल पुलिस और गोताखोरों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त, यातायात पुलिस को पार्किंग व्यवस्था और यातायात मार्गों के सुचारु संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने मेडिकल कैंप लगाने, प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियां तत्परता से निभाने को कहा ताकि श्रद्धालुओं का अनुभव सुरक्षित और सकारात्मक रहे।
प्रशासन ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के साथ-साथ आसपास के जनपदों से भी हजारों श्रद्धालु गंगाघाट पहुंचते हैं। निरीक्षण के दौरान एएसपी, नगर पालिका ईओ और जल पुलिस प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने और स्नान पर्व से एक दिन पहले अंतिम समीक्षा करने के निर्देश दिए।
