नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दरवाजे पर आये महात्मा को दक्षिणा देने के बाद जैसे ही उन्होंने मां-बेटी को आशीर्वाद दिया, वैसे ही दोनों मूर्छित हो गयीं। इस दौरान कथित महात्मा घर से नकदी व जेवरात समेटकर चलता बना। जब मां बेटी को होश आया, तो उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज बाईपास स्थित मोहल्ला दीनदयाल नगर निवासी काजल पुत्री इंद्रपाल शर्मा ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती ५ मार्च को सुबह अपने घर के दरवाजे पर मां के साथ बैठी थी, तभी एक अज्ञात महात्मा आए और दक्षिणा मांगने लगे, तभी महात्मा पास में ही बैठ गए और बातचीत करने लगे। इसके बाद काजल ने अंदर से कुछ लाकर महात्मा को दक्षिणा दी। जिस पर महात्मा ने दोनों को जैसे ही आशीर्वाद दिया, वैसे ही दोनों मां-बेटी मूर्छित हो गयीं। काफी देर बाद जब दोनों को होश आया, तो अंदर जाकर देखा को 66,000/- की नकदी तथा घर में रखे जेवरात गायब थे। यह देख दोनों के होश उड़ गये। मां बेटी ने थाने पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
कथित महात्मा के आशीर्वाद देते ही मां-बेटी अचेत, नकदी जेवर लेकर फरार
