प्रधान पति ने महंत को कक्योली आश्रम से बचाकर फतेहगढ़ मंदिर पहुंचाया
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। महंत के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तहरीर के आधार पर आधा दर्जन नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार महंत मोहन दास ग्राम कक्योली थाना नवाबगंज में महन्त पद पर कार्य कर रहे है। दिनांक ५ मार्च को समय करीब १ बजे दोपहर जब महंत मोहन दास मंदिर पहुंचे, तो महन्त ने फूलदास से चाबी मांगी। जिस पर फूलदास ने चाबी देने से मना कर दिया। जिस पर महन्त मोहनदास ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस समझौता कराकर वापस थाने आ गई। उसके बाद समय करीब 7 बजे शाम को जब महन्त मोहन दास अपने कमरे में जाने लगे, उसी समय फूलदास पुत्र नामालूम निवासी नौखण्डा थाना कोतवाली फतेहगढ़, रमेश चन्द्र दास पुत्र नरेश चन्द्र ने फोन पर अपने गांव कक्योली से सर्वेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र पाल, अमर सिंह पाल पुत्र नामालूम, धीरेज व बबलू पुत्रगण अमर सिंह पाल व चार लोग अज्ञात निवासी ग्राम कक्योली मंदिर पर लाठी-डण्डा लेकर पहुंच गये और महन्त मोहन दास को गाली-गलौज करने लगे। जिस पर मंदिर पर मौजूद ग्राम प्रधान पति संजीव कुमार निवासी बबना व राम भजन निवासी नगला दुली ने बीच बचाव कर महन्त मोहन दास को हनुमान मंदिर फतेहगढ़ तक पहुंचाया। उपरोक्त लोग जाते-2 महन्त मोहन दास को जान से मारने की धमकी देकर चले गये। वाद विवाद की वीडियो ग्राफी भी प्रधान पति संजीव कुमार के पास है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महंत मोहनदास को गाली-गलौज व धमकाने में आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज
