राजगढ़ मीरजापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के सामने बुधवार को पैदल जा रही छात्रा को अपराह्न 2:00 बजे स्थानी मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में घायल सीता पटेल पुत्री चंद्रशेखर पटेल बिशनपुरा गांव के किसान की पुत्री है जो किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ में दसवीं की छात्रा 16 वर्ष स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पर पैदल ही घर के तरफ जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल चालक सामने से आकर छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल चालक के साथ-साथ छात्रा भी गंभीर रूप से घायल हो गई । दुर्घटना की सूचना पर राजगढ़ थाने पर संचालित पीआरबी 112 व राजगढ़ थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर पुरंजय चौबे एवं हेड कांस्टेबल भानु यादव घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर सुरक्षित पहुंचाया। जहां छात्रा के परिजन भी पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा के गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मंडली अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। वही प्राप्त सूचना के अनुसार मोटरसाइकिल चालक एक स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज कर रहा है। दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।