हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े चककोटर गांव निवासी दिनेश कुमार ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बड़े भाई की बाइक में टक्कर मारने वाले बोलोरो चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है दिए गए तहरीर में बताया है की मेरे बड़े भाई प्रेमी नारायण मंगलवार को शाम 6 बजे बैधा पेट्रोल पंप से डीजल बाइक पर रखकर पाही खम्हारिया कला जा रहे थे की बैधा मोड़ पर अलोक निवासी हलिया की बोलोरो सामने से तेजगति व लापरवाही से नशे में चलाते हुए आकर बाइक में टक्कर मार दिया जिससे प्रेम नारायण क़े दिमाग़ व दाहिने पैर रीढ़ की हड्डी में काफ़ी चोटे आई है सीने में भी चोट आई है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया से वाराणसी रेफर होने पर भर्ती किये है पैर की हड्डी टूटकर बाहर हो गई है रीढ़ की हड्डी में क्षत्रिग्रस्त है जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर क़े आधार पर बोलोरो चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है