सांसद ने आर्मी अस्पताल की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की सदन में उठायी मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने सदन में कहा कि फतेहगढ़ में सेना के दो रेजिमेंट सेंटर स्थित है, एक राजपूत रेजिमेंट एवं सिखलाई रेजिमेंट है। जहां पूर्व सैनिकों के उपचार के लिए एक मात्र पूर्व सैनिक पोलो क्लीनिक स्थित है। जिसमें मात्र प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है। भर्ती करने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जनपद के पूर्व सैनिकों को तत्काल उपचार की आवश्यकता होने पर उन्हें आगरा, कानपुर, लखनऊ जाना पड़ता है, जोकि जनपद से लगभग 250 की दूरी पर स्थित है। ऐसे में कभी कभी इलाज के आभाव में उन्हें जान भी गवानी पड़ती है एवं यहीं एक छोटा मिलिट्री हॉस्पिटल भी है। इसमें भी हृदय रोग, नाक, कान, गला, आंख, संबंधी चिकित्सक एवं चिकित्सा सुविधा नहीं है एवं सीटी स्कैन, एमआरआई जैसे टेस्ट की व्यवस्था नहीं है। जनपद को कवर करने वाला कोई सिविल अस्पताल भी नहीं है। जनपद से बहुत बड़ी संख्या में सैनिक भारतीय सेना में है, जो कि विभिन्न जगहों पर रहकर देश की सेवा कर रहे है एवं जनपद से कई वीर जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद भी हुए है, हमें उन पर गर्व है। पूर्व सैनिक भी यहां बड़ी संख्या में रहते है। आये दिन इलाज की आवश्यकता पड़ती है। समुचित व्यवस्था न होने के कारण काफी कठिनाई सामने आती है। सांसद ने रक्षामंत्री से आग्रह किया कि फतेहगढ़ कैंट स्थित पोलो क्लीनिक व मिलिट्री हॉस्पिटल को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु विकसित किया जाये। इससे इलाज में सुविधा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *