तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता महीसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में सम्पन्न हुई। विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा कु0 उजाला ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कक्षा 11 की कु0 प्रतिभा व तृतीय स्थान पर कक्षा 09 की कु0 हर्षिता रही। तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार सूरज दुबे, विकास कुमार एवं प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला सलाहकार द्वारा प्रधानाचार्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता प्रभारी नीलम कश्यप, मोनी चौहान व अन्य शिक्षक आदि लोग मौजूद रहें।