समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। नगर निगम प्रशासन ने टैक्स वसूली को लेकर अभियान जारी रखा है।इस कड़ी में नगर निगम ने सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडेय की अगुवाई में शुक्रवार को नगर क्षेत्र के झारखंडी स्थित कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा गया।बैंक पर पौने चार लाख रुपये टैक्स बकाया है।बैंक ने टैक्स जमा करने के लिए मोहलत मांगी है।
इसके अलावा कनक चित्र मंदिर चौक पर टीम में छापा मारा यहां 4.15 लाख रुपये टैक्स बकाया था,जिसमें से दो लाख रुपये तुरंत जमा कराए गए।टैक्स वसूली करने वाली टीम में सौरभ नाथ, विविध कर अधीक्षक जयप्रकाश भी शामिल थे।सहायक नगर आयुक्त श्री पांडेय ने बताया कि प्रतिष्ठान पर गृहकर एवं जलकर के रूप में 38 लाख रुपये टैक्स बकाया था।अलका राजे होटल ने 15 लाख रुपये टैक्स तत्काल जमा किया।शेष टैक्स जमा करने के लिए मार्च तक समय मांगा है।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने छोटे बड़े सभी बकायेदारों से अपेक्षा है कि वह ऑनलाइन, चेक,अथवा कार्यालय आकर अपना बकाया जमा कर दें, ताकि उन्हें ब्याज न देना पड़े।
बकाया वसूली के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने मारा छापा
