फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद के गंगापार ग्राम नगला हूसा के रहने वाले रमेश अवस्थी ने कानपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर जनपद का मान बढ़ाया है। उनके सांसद बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर है। कादरीगेट बिर्राबाग स्थित अपने निवास पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने समर्थकों के साथ आतिशबाजी छुड़ाकर मिष्ठान वितरण किया। बड़ी संख्या में रमेश अवस्थी के गांव के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही मुनीश मिश्रा के गांव नवाबगंज ब्लाक के गांव परौली निवासी मुनीश मिश्रा व जिला पंचायत सदस्य पे्रमचन्द्र राठौर का भी स्वागत किया गया। रमेश अवस्थी के भाई राजीव अवस्थी, रीतू दुबे, नन्हे बाजपेयी, राकेश मिश्रा, गौतम पुजारी, किशन पाण्डेय, गणेश अग्निहोत्री, अतुल दीक्षित, पंकज दुबे, प्रदीप शर्मा आदि लोगों ने उत्साह के साथ आतिशबाजी छुड़ाई। मुनीश मिश्रा ने अपने निवास के बाहर आये लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
रमेश अवस्थी के कानपुर से सांसद बनने पर मुनीश मिश्रा ने बिर्राबाग में बांटी मिठाई
