नकुल पहलवान फिरोजाबाद ने जीती झंडे की कुश्ती, मिला 31 हजार का पुरस्कार

सैफई इटावा, समृद्धि न्यूज। तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला तेज कुइया में आयोजित एक दिवसीय विराट दंगल में फाइनल मुकाबले में फिरोजाबाद के नकुल पहलवान ने मुरैना (मध्य प्रदेश) के भारत पहलवान को पराजित कर झंडे की कुश्ती अपने नाम की। विजेता नकुल को 31 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दंगल का शुभारंभ प्रधान संघ मंडल अध्यक्ष चंदगीराम यादव प्रधान ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। उन्होंने कहा कि आज भले ही नई पीढ़ी मोबाइल और आधुनिकता में उलझ रही हो, लेकिन दंगल जैसे आयोजन हमें सिखाते हैं कि असली शक्ति मिट्टी, अनुशासन और परंपरा से जुड़ने में है। जिस गांव में अखाड़ा जिंदा है, वहां संस्कार और एकता भी जीवित रहती है।कार्यक्रम के आयोजक जगदीश यादव और जय पहलवान ने बताया कि दंगल में करीब 80 मुकाबले हुए। इसमें इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, अलीगढ़, कन्नौज, मुरैना व भिंड (मध्य प्रदेश) के नामचीन पहलवानों ने दमखम दिखाया। पहले दौर की कुश्तियों में सोनू (मैनपुरी) ने राजेश (इटावा) को पछाड़ा, अमित (भिंड) ने गोविंद (औरैया) को हराया। जगदीश (मुरैना) और पवन (फिरोजाबाद) का मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें पवन विजयी रहे। अलीगढ़ के हर्ष पहलवान ने आगरा के सुनील को हराकर तालियां बटोरीं। इटावा के दीपक यादव, भिंड के नीरज सिंह, मुरैना के लक्ष्मण, औरैया के रामकिशोर और कन्नौज के राजू पहलवान ने भी शानदार जीत हासिल की।
दोपहर बाद हुए फाइनल (झंडे की कुश्ती) में नकुल और भारत पहलवानों के बीच जोरदार संघर्ष हुआ। करीब बीस मिनट तक चली भिड़ंत में नकुल ने शानदार दांव लगाकर जीत हासिल की। मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों ने जय बजरंगबली के नारों से वातावरण गुंजा दिया। इस मौके पर मूर्ति देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिनेश यादव, राजीव यादव, सुघर सिंह (पूर्व आयकर विभाग), शैलेन्द्र प्रधान करहल, रबी यादव विधायक, प्रदीप यादव, ब्रजेन्द्र यादव, राजीव दुबे प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, रवी शंकर पूर्व जिलाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी, धर्मेन्द्र यादव प्रधान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *